गंगापार, जून 22 -- रविवार को मौसम खुशनुमा बना रहा। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। सूरज दिनभर गायब रहा, पूरे दिन सूरज की झलक नजर नहीं आई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहाना बना रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों बादल छाए रहने और तेज हवा के कारण मौसम खुशनुमा बने रहने का अनुमान है। आसमान में दिनभर बादलों की उमड़-घुमड़ से लोगों को तेज गर्मी से निजात मिली है। दिन में कई दौर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा हुई। मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र की मानें तो इस प्रकार की बौछारें अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती हैं। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बादलों की गड़गड़ाहट और ठंडी हवाओं के साथ बारिश ने सावन जैसी अनुभूति महसूस कराई। दोपहर के समय कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन फिर बूं...