किशनगंज, अगस्त 8 -- किशनगंज। संवाददाता बुधवार की रात व गुरुवार दोपहर बाद रूक-रूक कर किशनगंज शहर में झमाझम बारिश होती रही। लगातार मूसलाधार बारिश होने से शहर में मौसम सुहावना बना रहा। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश के दौरान शहर की सड़कें सुनसान हो गई। लोग जहां थे वहां बारिश से बचने के लिए घर, ओवरब्रिज के नीचे खड़ा रहे ताकि बारिश से बच सके। हालांकि कई लोग जरुरी काम से निकले थे तो बारिश में भींगते अपने गणंत्वय जाते दिखे। वहीं जमकर हुई बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। धान की फसल को बारिश से काफी फायदा पहुंचा है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह से किशनगंज शहर के कई निचले इलाकों में बारिश के समय जलजमाव की समस्या भी देखी गई। शहर की कई निचले सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। किसानों को खेती कार्य के लिए पानी का इंतजाम हो गया। बारि...