दरभंगा, अक्टूबर 5 -- लहेरियासराय। जिले में गत शुक्रवार की देर रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर पानी का जमाव इस कदर है कि लोगों का दैनिक जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। खासकर बुडको की ओर से नाला खुदाई के बाद यह समस्या और भी विकराल हो गई है। बारिश के इस मौसम में बिजली कटौती ने भी लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। बिजली की आंखमिचौनी से लोग दिनभर परेशान रहे। दरभंगा-लहेरियासराय वीआईपी सड़क, बंगलीटोला, बलभद्रपुर, जीएन गंज, उर्दू बाजार, नवटोलिया, बलभद्रपुर नवटोल, लक्ष्मीसागर, दारूभट्ठी चौक सहित अन्य जगहों पर जलजमाव है। इन जगहों से काफी धीमी गति से पानी की निकासी हो रही है। नाले का पानी ओवरफ्लो कर सड़कों पर पहुंच गया है। शनिवार को दोप...