किशनगंज, दिसम्बर 18 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता अविश्वास प्रस्ताव लगने एवं तत्पश्चात मामला माननीय उच्च न्यायालय से लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय तक जाने के कारण डेढ़ वर्ष से रिक्त पड़े दिघलबैंक प्रखंड प्रमुख के पद पर अस्थाई रूप से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 12 (दहीभात पंचायत) की वरिष्ठतम सदस्य श्रीमती रुकैया खातून को कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी किशनगंज ने अपने ज्ञापांक 1801 दिनांक 17.12.25 के द्वारा यह आदेश निर्गत किया है। ज्ञातव्य है कि पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में 30.12.21 को प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के पद पर हुए चुनाव में प्रमुख पद पर श्रीमती यासमीन आस एवं उप प्रमुख पद पर मो. कलाम विजयी हुए थे। लेकिन दो वर्ष पूर्ण होते ही पंचायत समिति दिघलबैंक के 23 में से 14 सदस्यों ने प्रमुख यास्म...