फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली के भोलेपुर क्षेत्र की एक युवती की रुकाई, गोदभराई और रिंग सेरेमनी होने के बाद शादी से इन्कार कर दिया गया। 22 नवंबर को बारात आनी थी। पुलिस अधीक्षक को इसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। महिला थानाध्यक्ष रक्षा सिंह ने बताया कि समझौता चल रहा है। भोलेपुर निवासी एक बेवा ने अपनी अर्जी में कहा कि पुत्री की शादी जनपद कन्नौज के एक क्षेत्र के एक युवक से तय की गयी थी। 17 नवंबर को रुकाई, गोदभराई और रिंग सेरेमनी करने को अरौल में गयी थी जहां पर सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप पांच लाख नगद, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और चांदी का सिक्का के अलावा युवक के पूरे परिवार के कपडे मिठाईआदि सामान दिया गया था जिसमें 10 लाख 50 हजार खर्च हो गया था। इस उपहार से युवक के परिजन और युवक संतुष्ट नही हुए । पांच ल...