किशनगंज, दिसम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के एक गांव में प्रशासन की पहल पर बाल विवाह रुकवाया गया। मिली जानकारी अनुसार एसडीएम -सह- बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी अनिकेत कुमार के निर्देशानुसार ठाकुरगंज बीडीओ अहमद अब्दाली, जिला समन्वयक मोहम्मद मुजाहिद आलम और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन के सहयोग से विवाह स्थल पर पहुंच कर परिजनों से संवाद कर उन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की कानूनी धाराओं और बाल विवाह से जुड़ी मानसिक, शारीरिक और सामाजिक हानियों के बारे में समझाया गया। परिवार ने बातों को गंभीरता से लेते हुए बालिका के विवाह को स्थगित करने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...