मिर्जापुर, मई 1 -- जिगना। क्षेत्र के गोगांव ग्राम में गंगा की तराई (कछुआ सैंक्चुअरी) में बालू के अवैध खनन व परिवहन मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में लिपपोती उजागर हो रही है। एसडीएम सदर के निर्देश पर बीते 11 अप्रैल को गोगांव व हरगढ़ गावों से दस नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद न्यायालय जुर्माना आयत करेगा। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि 12 अज्ञात आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है। उनके वेरीफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। बालू खनन बदस्तूर जारी रहने के विरोध में गंगा वारियर्स ने 29 अप्रैल को गोगांव घाट पर धरना-प्रदर्शन कर खनन व परिवहन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वन क्षेत्राधिकारी मेजा...