प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- रीवा रोड पर 18 बीघा भूमि पर निर्माणों को ढहाया प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को नैनी क्षेत्र के रीवा रोड पर 18 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को ढहा दिया। शिकायत पर पीडीए के प्रवर्तन दल ने घूरपुर में पांच बीघा, रेलवे लाइन के पास आठ बीघा और मामा भांजा तालाब में पांच बीघा जमीन पर हो रहे निर्माण बुलडोजर से गिराए। तीनों स्थानों पर पंकज सिंह, लकी यादव, सुब्रतो, बब्लू पांडेय, आशिफ, आजाद, एहतेशामउद्दीन ने अवैध रूप से प्लॉटिंग की थी। सभी अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...