मधुबनी, जुलाई 3 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। खोजपुर चौक के पास बुधवार को वीडियो रील शूट के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की नहर में डूबा गया है। युवक रौआही गांव के रामकृपाल यादव के तीसरा पुत्र बलराम यादव था। उसे रील शूट करते हुए लोगों ने देखा। युवक के डूबने की जानकारी परिजनों को स्थानीय लोगों ने दी। घटना को लेकर आसपास इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी पाकर पुलिस अधिकारी ने घटना की छानबीन शुरू किया,घंटों तक युवक की खोजबीन हुई पर नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि युवक के मिलने की संभावना कम लगती है। क्योंकि नहर में तेज रफ्तार है। दल बल के साथ एसआई हरदयाल सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस अधिकारी ने जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी से पानी डिस्चार्ज बंद करने के लिए मांग की है। खोजपुर नहर चौक पर बुधवार शाम को मृतक के युवक को बरामद करने की मांग को लेकर ग्र...