बगहा, सितम्बर 11 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। सहोदरा थाना क्षेत्र के पंडई पुल पर बाईक से स्टंट कर रिल बना रहा एक युवक ने एक महिला को ठोकर मार दिया है। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी है। उसके नाक व कान से खून निकलन रहा था। जिसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉ.पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गौनाहा के कुछ युवक पंडई पुल पर बाईक से स्टंट कर रिल बना रहे थे और महिला वहां से निकल रही थी तभी स्टंट कर रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और पिछे से महिला को टक्कर मार दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला कि पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला निवासी मुस्मात निंदु (65)के रुप में हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...