गाजीपुर, नवम्बर 14 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर थाना क्षेत्र स्थित भदौरा-दिलदारनगर मार्ग पर बने भदौरा पुलिया के पास शुक्रवार को शराब भट्टी के समीप रील बनाते समय चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी नहर में जा पलटा। दुर्घटना में वाहन सवार दो युवक घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि नहर के पास लगे हाई टेंशन बिजली के खंभे से टकराते हुए उसे टेढा कर दिया और लगभग छह फीट गहरी नहर में सीधा पलट गया। संयोग से दोनों युवक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल 16 वर्षीय हिमांशु सिंह निवासी भदौरा व 17 वर्षीय सचिन प्रसाद निवासी सतरामगंज बाजार सेवराई को नहर से बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...