आगरा, जनवरी 20 -- शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाने का सगल लगातार बढ़ रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर नदरई एक्वाडक्ट पर युवा अपनी जान पर खेलकर रील बनाते नजर आते हैं। रील बनाने के दौरान खतरनाक स्टंट में युवा कभी कभी तो अपनी जान भी जोखिम में डालने की सुध भूल जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद लोगों को होने वाली दिक्कतों से यह बेपरवाह भी नजर आते हैं। जनपद में विगत दिनों गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर रील बनाने के वीडियो सोशल नेटवर्क पर खूब वायरल हुए हैं। प्लेटफार्म पर रेलवे स्टेशन के नाम के बोर्ड के पास युवक व युवतियां रील बनाते नजर आए। उसके बाद युवाओं ने उसे सोशल नेटवर्क पर भी वायरल किया। इन रील पर लोग कमेंट व लाइक भी कर रहे हैं। शहर के नदरई एक्वाडक्ट पर लोग खतरनाक स्थिति में रील बनाते आए दिन दिखते है...