रामपुर, सितम्बर 24 -- हसमतगंज मे रील बनाने को लेकर मंगलवार को दो गुटों में विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो गांव आकर दोनों गुटों ने मारपीट कर ली। इस दौरान एक गुट द्वारा की गई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी निवासी कुछ युवकों में कोसी बैराज पर रील बनाने को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद दोनों गुट मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों गुटों को समझाकर गांव भेज दिया। गांव जाकर एक गुट ने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुला लिया। दोपहर बाद दोनों गुटों में फिर से कहासुनी होने लगी। मामले ने तूल पकड़ा तो मारपीट होने लगी। दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। दोनों गुटों की महिलाएं भी एक दूसरे पर हमलावर हो गईं। इस दौरान एक गुट द...