प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। युवाओं पर रील बनाने का क्रेज इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि इसके लिए वह अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा सोमवार दोपहर फाफामऊ पुल पर हुआ। अपने भाई के साथ पुल पर रील बनाते समय एक युवती गंगा में गिर गई। उधर, शास्त्री पुल से सुबह एक युवती ने कूदकर जान देने की कोशिश की। दोनों ही युवतियों की जल पुलिस व गोताखोरों ने जान बचा ली। पुलिस के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के कटरा गुलाब सिंह, जेठवारा निवासी राम सिंह की बेटी 22 वर्षीय पूजा सिंह सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे अपने भाई आशीष सिंह के साथ फाफामऊ पुल पर पहुंची। पुल पर पूजा मोबाइल से रील बनाने लगी। इसी बीच अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई। आशीष सिंह के शोर मचाने पर गोताखोर लवकुश निषाद, शुभम निषाद व बबलू निषाद ने तत्परता दिखाते हुए पूजा क...