हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। सादाबाद के एक गांव में रील बनाते वक्त युवती को सांप ने डस लिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी सादाबाद लेकर पहुंचे। यहां से उसे परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सादाबाद निवासी रिया पुत्री सुभाष चंद्र चांद की रोशनी में घर के बाहर घास पर खड़े होकर फिल्मी गानों पर रील बना रही थी। तभी अचानक से उसके पैर के पास से निकले सांप ने उसे डस लिया। यह देख युवती की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले गए। यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...