ललितपुर, नवम्बर 10 -- कोतवाली सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुरा में रील बनाते समय ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक घायल हो गया। जिसको ग्रामीण जिला चिकित्सालय लाए। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा। मैलवाराखुर्द ग्राम पंचायत में रहने वाला नीलेश अहिरवार अपने बड़े भाई अनिल के साथ सोमवार को कल्यानपुरा गया था। यहां वह स्थानीय यूट्यूबर लोकेंद्र राजपूत के साथ मोबाइल पर रील बना रहा था। इसी दौरान नीलेश वीडियो शूट करने लगा। लोकेंद्र ट्रैक्टर चला रहा था। नीलेश ट्रैक्टर पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर ही रहा था कि तभी संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिरने से वह पहिए के नीचे आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई अनिल ने आनन-फानन में उसे ललितपुर मेडिकल कालेज पहुंचाया। यह...