मेरठ, नवम्बर 13 -- एक युवक ने अपनी रील बनाकर यूट्यूब पर डाली तो उसे हत्या की धमकी दी गई। पीड़ित ने थाना ब्रह्मपुरी पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्रह्मपुरी के बनियावाला निवासी फरदीन ने बताया कि वह किसान संगठन का जिलाध्यक्ष है। वह अपने आंदोलन व किसान समस्या की रील बनाकर यूट्यूब पर डालता है। आरोप है कि 9 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवक ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी हत्या व अन्य कई मामले में जेल जा चुका है। उसके साथी भी आपराधिक प्रवृति के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...