पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- बरखेड़ा। थाने में तैनात उप निरीक्षक हिमांशु गौतम ने बताया कि 30 सितंबर की रात को अगस्त गश्त के दौरान भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पौटा पहुंचे तो वहां एक स्थान पर काफी भीड़ एकत्र थी। जानकारी करने पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक ने धार्मिक भावना को ठेस पहचाने वाली रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर वायरल रील देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। पूछताछ में पता चला कि गांव विक्रमपुर निवासी मोहम्मद शाहजाद पुत्र जमील अहमद द्वारा यह रील बनाई गई है। पुलिस ने मौजूद भीड़ को समझाते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रर्मेंद्र कुमार ने बताया कि...