मोतिहारी, अप्रैल 21 -- तेतरिया,निसं। बूढ़ी गंडक नदी के कटहा (लहलादपुर) में रविवार को रील्स बनाने के क्रम में डूबे मधुबन थाने के बाजीतपुर गांव के नागेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण(किशन) साह का शव सोमवार सुबह बरामद हो गया। उसका शव कटहा बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पानी में उपलाते ग्रामीणों ने देखा तो सूचना पुलिस व अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने शव को नदी से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेहसी पुलिस ने मोतिहारी भेज दिया। इस दौरान नदी के किनारे लहलादपुर,पुनास, कटहा व आस पास के महिला व पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शव को देखकर मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। रविवार को मृतक पांच अन्य युवकों के साथ रील्स बनाने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे गये थे । रील्स बनाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से सभी डूबने लगा। स्थानीय गोताखोर लहलादपुर न...