शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- निगोही। मदारीपुर गांव के पास टैक्टर से कुचलकर गिरगिचा के युवक की मौत हो गई। रमाकान्त भूसी बनाने बाली मशीन पर सवार था। थाना तिलहर के महमदपुर गांव निवासी वीरपाल आठ बर्षों से गिरगिचा में रहकर मेहनत मजदूरी करते है। वीरपाल का पुत्र रमाकान्त कजरीपुर गांव के देवेश यादव की भूसी मशीन पर काम करता था। रविवार को देवेश मशीन लेकर मदारीपुर की ओर जा रहा था, तो रमाकान्त नीचे गिर गया। मशीन का पहिया ऊपर से गुजर जाने की बजह से रमाकान्त की मौके पर ही मौत हो गई। वीरपाल की तहरीर पर पुलिस ने टैक्टर मालिक देवेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...