आगरा, जुलाई 23 -- जनपद न्यायालय आगरा में स्थापित विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या एक व दो में न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति को दृष्टिगत रखते हुए सेवानिवृत्त दो रीडर, दो अहलमद व एक चपरासी की नियुक्ति होनी है। इसके लिए जिला न्यायालय व कलक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से जिनकी आयु 65 वर्ष तक हो। इच्छुक अभ्यर्थियों से पांच अगस्त तक प्रशासनिक कार्यालय दीवानी परिसर में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी अध्यक्ष परामर्श समिति/अपर जिला जज प्रथम राजेंद्र प्रसाद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...