बागेश्वर, अगस्त 3 -- रीठाड़ गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजाति के 500 पौधे रोपे। कुछ समय पूर्व इस स्थान पर लोग दारू पार्टी करते थे। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि इस स्था पर पौधरोपण किया जाए। इसके बाद यहां तारबाड़ किया गया। सभी को बताया गया कि पेड़ काटने और शराब पार्टी मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण और जंगल को बचाने की यह अनूठी मुहिम सारे कत्यूर क्षेत्र में फैल रही है। पर्यावरण प्रेमी राणा ने बताया कि अपनी वन पंचायत रिठाड़ में विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाने के बाद समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से उसमे कांटेदार तारबाड़ कर दी गई हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि इस स्थान पर अब वह पिकनिक मनाने न जाएं। इसके बाद भी यदि किसी ने यहां दारू पार्टी की तो कार्रवाई की जाएगी। वन पंचायत में काफल के पेड़ों पर विशेष ...