सीतापुर, अप्रैल 13 -- सीतापुर। रीजेंसी पब्लिक स्कूल में कक्षा छह, सात और आठ के छात्र-छात्राओं द्वारा टग-आफ-वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदनों के छात्र-छात्राओं के बीच धुंआ धार मुकाबला हुआ। मुकाबले में छात्रा वर्ग में यलो हाउस की टीम ने तो वहीं छात्र वर्ग में ग्रीन हाउस की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे स्थान पर ग्रीन हाउस टीम की छात्राओं का कब्जा रहा। इसके साथ ही छात्र वर्ग में ब्लू हाउस की जीत हुई। विद्यालय के निदेशक एआर ज़ैदी ने विजेता खिलाड़ियों को विनर और रनर ट्रॉफी दी। कार्यक्रम का संचालन जेहनी नकवी और शीरीन मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...