देहरादून, फरवरी 21 -- राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा सत्र के दौरान एक समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि इसके लिए मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान उनकी नफरत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि अग्रवाल माफी नहीं मांगते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को उनपर दो विधानसभा सत्रों का प्रतिबंध लगाना चाहिए। कहा कि यदि मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पार्टी आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...