सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुसुमपुर बखरी उतरबारी टोला के मध्यान भोजन गोदाम का गेट तोड़कर करीब 20 हजार रुपये मूल्य के संपत्ति की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापिका बीना कुमारी साहू ने थाना में आवेदन देते हुए लिखा है कि मध्याह्न भोजन गोदाम का गेट अज्ञात चोरों ने तोड़ दिया। साथ हीं गोदाम में से पांच बोरी चावल एवं कीमती मोटर की चोरी कर ली है। विद्यालय खुलने के समय वहां जब पहुंची तो देख कर सभी लोग दंग रह गए। आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...