सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के बगही पावर सब स्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली की चोरी को रोकने के उद्देश्य से जांच दल गठित कर छापेमारी की गई। जांच दल में कनीय विद्युत अभियंता अजय कुमार, मानव बल, निरीक्षण दल अमित कुमार शामिल हुए। जांच के दौरान रेवासी पंचायत के मकसूदपुर गांव में अर्जुन कुमार, रेवासी गांव के रघुनाथ साह एवं नरसामा गांव में छामेमारी के दौरान शैलेंद्र महतो, जगदेव राम, राम सेवक महतो चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। सभी उर्जा चोरी करने वालों के विरुद्ध थाना में नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...