गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-80 में निर्माणाधीन त्रेहान आईरीस सोसाइटी का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। इसके जनरेटर को सील कर दिया है। यह रिपोर्ट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में दाखिल की है। रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) को पत्र लिखकर इसका बिजली कनेक्शन काटने के लिए सूचित किया है। मामले में अगली सुनवाई 28 अक्टूबर निर्धारित है। फरवरी माह में सतीश कुमार गोयल ने पर्यावरण अधिनियम के तहत त्रेहान प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स लिमिटेड के खिलाफ याचिका दायर की थी। आरोप लगाया था कि एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-80 में प्लॉट नंबर तीन-बी और तीन-सी पर बिना मंजूरी लिए रिहायशी सोसाइटी विकसित करने के लिए निर्माण शुरू कर दिया है। इसको लेकर पर्यावरण ...