सोनभद्र, नवम्बर 6 -- अनपरा,संवाददाता। चालू साल में रिहन्द जलाशय के कैचमेंट एरिया में शुरू हुई मानसून की बारिश का असर नवम्बर में भी जारी है। साल 2019 के बाद पहली बार नवम्बर माह के पहले सप्ताह में आधा फीट का इजाफा जलस्तर में दर्ज किया गया है। पहली नवम्बर को 868 फीट जलस्तर छ: नवम्बर को बढ़कर 868.6 फीट पर पहुंच गया है। चार बार रिहन्द डैम के गेट खोल कर पानी बहाने और रिहन्द जलविद्यूत गृह की तमाम इकाइयां चला कर रिकार्ड बिजली उत्पादन के बावजूद जलस्तर गुरुवार को बीते साल से तीन फीट अधिक है। यूपीएसएलडीसी के मुताबिक बीते एक दशक में महज पांच नवम्बर 2019 को ही जलस्तर में वृद्धि हुई थी,जिसके बाद यह पहली बार नवम्बर के पहले सप्ताह में जलस्तर बढ़ा है। हालांकि चार अक्तूबर से रिहन्द जलाशय के जलस्तर में कमी आना शुरू हो गया था लेकिन अचानक बारिश के कारण 27 अक्...