सोनभद्र, नवम्बर 15 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी रिहन्द की पांच सौ मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से शनिवार को उत्पादन शुरू हो गया है। इस इकाई के ट्रांसफार्मर से ऑयल लिकेज के कारण 14 नवम्बर पूर्वान्ह 08:53 पर बंद करना पड़ा था। सिस्टम कंट्रोल सूत्रों के मुताबिक इकाई को शनिवार की दोपहर लगभग 12:31 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है और अब इकाई से पूर्ण क्षमता से उत्पादन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...