भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गुमशुदा और अपहृत बच्चों को लेकर कार्रवाई के लिए मुख्यालय द्वारा निर्गत एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का अनुपालन जिलों में नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर कमजोर वर्ग के अधिकारी ने भागलपुर सहित सभी जिलों को लिखा है। कई बिंदुओं पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है जिसमें रिस्क असेसमेंट फॉर्म नहीं भरने और गुमशुदा बच्चों से संबंधित जानकारी मिशन वात्सल्य पोर्टल पर अपलोड नहीं करना शामिल है। ऐसे मामलों में एसओपी का पूरी तरह से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। बच्चों की गुमशुदगी को लेकर दर्ज कांड के आईओ लापता बच्चे को ले रिस्क असेसमेंट फॉर्म भरें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। बच्चों की गुमशुदगी को लेकर मुख्यालय का यह है निर्देश ऐसे मामलों में शिकायत या वाद ये ला सकते हैं - माता-पिता, अभिभावक, संब...