बदायूं, जुलाई 21 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव रिसौली में स्थित प्राचीन ग्राम देवी मंदिर में शनिवार की रात चोर करीब पांच किलोग्राम का घंटा चुरा ले गए। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजाअर्चना के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर में लगा घंटा गायब हैं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रिसौली पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...