बहराइच, जुलाई 5 -- रिसिया। कस्बे में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम की गुरुवार को सातवीं का जुलूस निकाला गया। देर रात गायत्री नगर से शुरू हुआ जुलूस राजेन्द्र नगर होते हुए नथुनिया चौराहा होते हुए मोहम्मद नगर में मदरसे के पास समाप्त हुआ। रेलवे क्रॉसिंग के उस पार आजाद नगर से शुरू हुआ देवी पुरा, इंदिरा नगर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज पर समाप्त हुआ। जुलूस के दौरान अजादारों से या हुसैन की सदाएं गूंज रही थीं। मातमी धुन भी थी। अजादार अलम लेकर मातम करते दिखाई दिए। इमाम हुसैन की शहादत पर तकरीर भी हुई। मोहल्ला आजाद नगर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद, और मोहल्ला राजेन्द्र नगर कमेटी अध्यक्ष मेराज खां, की अगुवाई में जुलूस निकाला गया। इसमें शाकिर अली, अय्यूब खान, अनवर सलमानी, मोलाना निसार, एजाज अहमद, जुबेर खान, मुशीर खान, गोबरे बाबा, शगी...