औरंगाबाद, जून 1 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड की रिसियप पुलिस ने थाना क्षेत्र के सनथुआ से 20 लीटर देसी शराब बरामद की है। हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि सनथुआ के राहुल कुमार ने गांव के ही दिनेश सिंह से लीज पर जमीन ली थी। उसी जमीन से वे शराब का धंधा कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इस आधार पर छापेमारी की गई और शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...