रांची, अगस्त 29 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा का 5 दिवसीय सालाना उर्स 11 सितंबर से डोरंडा स्थित मजार पर शुरू होगा। 15 सितंबर तक चलने वाले उर्स मुबारक की तैयारी शुरू कर दी गई है। उर्स के मुख्य संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगेू। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के महासचिव जावेद अनवर ने बताया कि उर्स के पहले दिन 11 सितंबर को कमेटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी की ओर से पहली चादरपोशी की जाएगी। साथ ही शाही संदल भी दरगाह में पेश किया जाएगा। शाही संदल पेश होने के बाद ही जायरीनों की ओर से चादपोशी की जाएगी। मौके पर उपाध्यक्ष मो रिजवान, मो बेलाल, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, जुल्फिकार अली भुट्टो, संपा गद्दी, बब्लू पंडित,अनिस गद्दी, समेत अन्य मौजूद ...