काशीपुर, फरवरी 3 -- रिसार्ट में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप चोरी गई बाइक को बरामद करने की गुहार लगाई है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम बाजपुर गांव थाना बाजपुर निवासी शाहिद पुत्र अलाउद्दीन ने बताया कि वह 1 जनवरी को बाइक से मुरादाबाद रोड स्थित एक रिसार्ट में आयोजित शादी समारोह में आया था। खाना खाने के बाद जब वह रात में वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। बताया कि बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर बाइक चोरों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...