मेरठ, जून 24 -- इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग एवं द्रोणाचार्य गवर्मेंट कॉलेज गुरुग्राम के मध्य हुए एमओयू के अंतर्गत रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ महाविद्यालय प्रचार्या प्रो अनीता राठी के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में द्रोणाचार्य गवर्मेंट कॉलेज गुरुग्राम के प्रो. भूप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रस्तावित विषय पर प्रकाश डालते हुए शोध के विभिन्न चरणों पर चर्चा की। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. दीप्ति कौशिक ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...