मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रिसर्च मेथडोलॉजी पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के बीसीए लैब में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 9 व 10 मई को किया गया था। कार्यशाला दूसरे दिन के तकनीकी सत्रों में शोध और डाटा विश्लेषण पर गहन चर्चा हुई। पांचवें सत्र में विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी डॉ. सूरज कोनार ने शोध पत्र लेखन में तकनीक के अनुप्रयोग पर व्याख्यान दिया। छठे सत्र में कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनीस अहमद ने ट्रेनिंग प्रोग्राम मूल्यांकन मॉडल और 'टी टेस्ट के माध्यम से वर्कशॉप के मूल्यांकन पर प्रकाश डाला। सातवें सत्र में मुनींद्र कुमार सिंह ने 'टू वे एनोवा यूजिंग एडवांस एक्सेल पर वक्तव्य दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...