बेगुसराय, मई 26 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। फोन-पे के माध्यम से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए रवि कुमार ने साइबर थाने में 22 मई को प्राथमिकी दर्ज करायी है। नगर थाना के विष्णुपुर मोहल्ला निवासी गोपाल कुमार विद्यार्थी का पुत्र रवि कुमार ने दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि आठ मई को फोन-पे के माध्यम से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। उन्होंने कहा कि वह एक शोद्धार्थी है। इसलिए वह रिसर्च के दौरान विभिन्न साइटों पर जाकर फेक प्रचार ब्लिंक करता रहता है। अनजाने में उसका शिकार बन गया व मेरे एसबीआई खाते के खाते के फोन-पे से साइबर फ्रॉड हो गया। अवैध निकासी की जानकारी उन्हें 12 मई को फंड ट्रांसफर करने के दौरान मिली। मेरे द्वारा उसी दिन साइबर हेल्प लाइन पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस के द्वारा मामले की जांच शु...