सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के बेलौहा बाजार स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा रिषिका सिंह पुत्री अजय सिंह को थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने एक दिन के लिए खेसरहा का थानाध्यक्ष बनाया। थानाध्यक्ष ने थाने की कार्य प्रणाली की जानकारी स्कूल ने आईं सभी छात्राओं को दी। थानाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद रिषिका सिंह ने एक प्रार्थना का निस्तारण भी किया। एक दिन के लिए थानेदार बनी रिषिका सिंह द्वारा एनसीआर, एफआईआर आदि अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क सहित साइबर सेल का निरीक्षण भी किया। रिषिका ने बताया कि वह एसपी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...