मोतिहारी, अगस्त 2 -- मधुबन, निसं। मधुबन की कौड़िया पंचायत में आवास सहायक आदर्श कुंदन द्वारा पीएम आवास योजना में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर बीडीओ रजनीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए जिला को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मांगा है। इसको लेकर कौड़िया पंचायत के विमला देवी, दिनेश सिंह, गीता देवी, पिंकी देवी, जादोलाल सहनी, मनोज राय, अजस सहनी, बसंती लाल साह आदि ने इसकी शिकायत बीडीओ से की थी। कहना है कि आवास सहायक द्वारा पीएम आवास के लाभुकों से 15- 20 हजार रुपए की वसूली की जा रही है। आरोप लगाया है कि रिश्वत नहीं देने पर आवास सहायक द्वारा सूची से नाम हटा देने की धमकी दी जा रही है । हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद बीडीओ रजनीश कुमार ने जिला को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा...