सिद्धार्थ, फरवरी 7 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान संवाद उस्का बाजार थाने पर तैनात एक एसआई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसआई एक व्यक्ति से असलहा लाइसेंस नवीनीकरण के नाम रुपये मांग रहे हैं। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर एसआई को निलंबित कर दिया है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। उस्का बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से असलहा लाइसेंस नवीनीकरण में रिपोर्ट लगाने के लिए एसआई गोरखनाथ द्वारा रुपये मांगे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को हुई। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने सख्ती दिखाई और उस्का बाजार थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी। थानाध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। थानाध्यक्ष की रिपोर...