पलामू, अप्रैल 29 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। जन्म प्रमाणपत्र के लिए पहल होल्डिंग रसीद मांगने और बाद में ढाई हजार रुपए रिश्वत लेकर प्रमाणपत्र निर्गत कर देने के आरोपी सह नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्य से हटा दिया गया है। उसका आईडी भी रोक दिया गया है। साथ ही सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि शिकायत के आलोक में कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाते हुए लॉगिन आईडी चेंज कर दिया गया है। सहायक नगर आयुक्त को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में होल्डिंग टैक्स भरना आवश्यक नहीं है। अगर जिस व्यक्ति के पास जमीन नहीं होगा वैसे लोगों का भी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेदिनीनगर नगर निग...