हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। रिश्वत लेकर बयान बदलवाने पर महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह थाना मल्लावां में तैनात है। आरोप है कि नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर ले जाने के एक मामले में पीड़िता के बयान सही ढंग से नहीं लिख रही थी। विपक्षी के पक्ष में बयान परिवर्तित कराने के लिए प्रयास किया। आरोप है कि इसके लिए आरोपितों से रिश्वत की मांग की गई। इसकी पीड़िता ने शिकायत की। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने जांच की। सीओ द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपित सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...