नोएडा, जून 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने सफाईकर्मी पर हर्निया के ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। सफाईकर्मी से शनिवार को इस बारे में पूछने पर वह अस्पताल से भागने लगा, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के हिरासत में लेने के बाद अस्पताल के अन्य सफाईकर्मियों ने दोपहर के समय एक घंटे तक काम नहीं किया। एक डॉक्टर पर आरोपी से मारपीट करने का आरोप लगाने लगे। अस्पताल में एक मरीज का हर्निया का ऑपरेशन होना था, लेकिन किसी वजह से ऑपरेशन टल रहा था। डॉक्टर ने मरीज को आगे की तारीख दे दी। मरीज के परिजनों ने ऑपरेशन जल्द करने की गुजारिश की। मरीज के परिजनों का आरोप है कि इसी बीच अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने आठ हजार रुपये में जल्द ऑपरेशन कराने ...