फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। धौज थाने में हुए रिश्वतकांड में अभी धौज थाना एसएचओ नरेश कुमार फरार हैं। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि इस मामले को सामने आए हुए सात दिन हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि 10 गांवों के सरपंचों ने भी उच्चाधिकारियों से एसएचओ की शिकायत की थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की शिकायत से भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस महकमे में भी संबंधित एसएचओ की चर्चा रहती थी। बहरहाल, इस मामले में सब-इंस्पेक्टर सुमित के डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार होने के बाद धौज थाना एसएचओ पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा था। इस वजह से राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी तो अभी ...