अलीगढ़, अगस्त 7 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इस बार का रक्षाबंधन बहनों के लिए खास होने जा रहा है। भद्रा रहित रक्षा बंधन चार शुभ योगों में मनाया जाएगा। बहनों के लिए राखियों का बाजार सजकर तैयार हो चुका है। बाजार में विभिन्न तरह की राखियां ध्यान आकर्षित कर रही है। इस बार भैया और भाभी के लिए विशेष राखी बनाई गई है, इसकी बाजार में खासी डिमांड है। इस बार रक्षा बंधन पर आयुष्मान योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्धि योग और सौभाग्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। बहनों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बाजार में इस समय राखियां खरीदने वाली बहनों की भीड़ लगी हुई है। शहर के पुराने बाजार कनवरी गंज, महावीर गंज, मदार गेट, फूल चौराहा समेत कई जगहों पर राखी की बंपर दुकानें लगी हैं। विक्रेताओं ने लोगों को लुभाने के लिए राखियों को सड़क किनारे सजा रखा है। राख...