बुलंदशहर, जनवरी 25 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर में छोटे भाई ने संपत्ति के विवाद में पिस्टल से गोली मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर हत्यारोपी की तलाश कर रही है। क्षेत्र के मोहल्ला खीरखानी निवासी 45 वर्षीय आस मोहम्मद पुत्र हाजी चन्ना मोहल्ला मुरारी नगर में शंकर होटल के पीछे मिसवा इंड्रस्टीज नामक पॉटरी का संचालन करता था। जहां इंसुलेटर बनाए जाते थे। जहां पर उनके द्वारा हाल ही में लगाई गई भट्टी का कुछ दिन बाद उद्घाटन होना था। रविवार को आस मोहम्मद अपनी पाटरी में था। आरोप है कि इसी दौरान उनका छोटा भाई जान माेहम्मद अपने एक साथी के साथ वहां आ गया। जिसने आते ही कहासुनी शुरू दी। जिसके बाद पिस्टल से अपने भाई की तरफ गोली चला दी। गोली आस मोहम्मद के सिर और गर्दन पर ...