नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Jaya Kishori Relationship Tips : बदलते समय के साथ लोगों की ना सिर्फ सोच बल्कि जीवन जीने के तरीकों में भी काफी बदलाव आया है। आज रिश्तों में बढ़ता स्वार्थ, और एकल जीवन की प्राथमिकता की वजह से रिश्ते पहले की तरह लंबे समय तक नहीं टिक रहे। लोग असल जीवन में खुद को मिले धोखे, संघर्ष जैसे अनुभव से परिपक्व होकर, भावनात्मक होने की जगह व्यावहारिक फैसले अधिक लेने लगे हैं, जिससे रिश्तों में अस्थिरता बढ़ गई है। लेकिन आप अगर अपनी लव लाइफ में स्थिरता और प्यार बनाए रखना चाहते हैं तो प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी के ये 4 विचार आपको मोटिवेट कर सकते हैं। बता दें, जया किशोरी जी के प्रेम और रिश्तों पर विचार बहुत ही व्यावहारिक और गहरे होते हैं। जया अक्सर प्रेम को केवल एक एहसास नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी और 'जीवन जीने...