गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- गाजियाबाद। अवंतिका में रहने वाले चित्रा का कहना है कि वह भारतीय सेना में कार्यरत पति जसवीर सिंह के साथ रहती हैं। उनके पति का खाता एसबीआई में है। इसी खाते से वह रुपयों का लेनदेन करते हैं। चित्रा के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति का फोन किया। उसने कहा कि वह चित्रा का चचेरा भाई बोल रहा है। इस तरह आरोपी लगातार उनके पति के संपर्क में रहने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी कभी बीमारी एक्सीडेंट तो कभी पुलिस कार्रवाई आदि का बहाना बनाकर उनके पति से रकम ऐंठता रहा। चित्रा के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने 13 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक उनके पति से कुल 40 हजार रुपये ठग लिए। घटना के संबंध में चित्रा ने कविनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर 11 अगस्त को केस दर्ज कर लिया गया ...