गुड़गांव, जून 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर में एक व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपने मामा के लड़के की फर्जी आईडी से आए मैसेज के झांसे में आकर एक लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने दोस्त के पिता के अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर कई किस्तों में रुपसे ऐंठे। शिकायत पर पुलिस ने मानेसर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उत्तराखंड निवासी आशीष सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जून को उन्हें अपने मामा के लड़के संदीप की इंस्टाग्राम आईडी से एक मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि उसके दोस्त के पिताजी अस्पताल में भर्ती हैं और उसे 32,000 रुपये की तत्काल आवश्यकता है। आशीष ने तुरंत ऐप के माध्यम से अपने कोटक बैंक खाता 32,000 हजार भेज दिए। इसके तुरंत बाद इंस्टाग्राम आईडी से फिर से मैसेज आया कि उसे और पैसों क...